Annual Honours and Awards

जन सम्मान (at a glance)


  • 1. Rajdev Singh Durdarshita Samman *राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान
  • 2. Maulshree Devi Ganga Gaurav Samman *मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान
  • 3. Vikram Singh Karmathata Puraskar *विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान
  • 4. Prithvipur Tejasweeta Puraskar पृथ्वीपुर तेजस्विता पुरस्कार
  • 5. Prithvipur Award for Rural Journalism
  • 6. Education Fellowship-1 (5 students each year) शिक्षा छात्रवृत्ति – कनिष्ठ(पांच छात्र प्रति वर्ष)
  • 7. Education Fellowship-2 (2 students each year) शिक्षा छात्रवृत्ति – वरिष्ठ(दो छात्र प्रति वर्ष)

ये सम्मान वर्ष भर में एक बार संस्था के वार्षिक समारोह में दिए जायेंगे | नामित व्यक्तियों की उपलब्धियों का एक चयन समिति अध्ययन करेगी, तथा कार्यदायी समिति के संस्तुति देगी | किसी सम्मान के लिए उचित व्यक्ति नामित न होने पर उसके अतिरिक्त अन्य सम्मान ही दिए जायेंगे |

Nomination and Selection Procedure (सम्मान हेतु नामित करने की विधि)
  • Any responsible person can nominate any one for these awards with the evidence for fulfilling the criteria (mentioned below) for nomination.
    कोई भी जिम्मेद्दार व्यक्ति किसी को भी इन सम्मानों के लिए नामित कर सकता है| इसके लिए नामित व्यक्ति के जीवन वृत्त के साथ उसके कामो का प्रमाण होना चाहिए|
  • A designated selection committee deliberates on each nomination and recommend the best suitable nominee for Honour/Award/Fellowship.
    एक चुनाव समिति नामित नामों पर विचार कर सबसे योग्य व्यक्ति के नाम की संस्तुति कार्य समिति करेगी |
  • Executive Committee approves the recommendations of selection committee before the award giving ceremony to be organized once in a year in month of November or March.
    संस्था कार्य समिति इन नामों को स्वीकृत करेगी , तभी ये सम्मान दिए जायेंगे | सम्मान समारोह प्रतिवर्ष नवम्बर या मार्च में आयोजित किये जायेंगे |
  • Five Education Fellowship (Rs. 3000/- each student per year are given to five students, studying between 6-12 class; Three girls and two boys, Two open category, One OBC, One SC and One ST or minority, selected by a General Awareness and Creativity potential or a panel of experts based on their potential as learner and their poor economic situation. All are of rural background and of poor families.
    पांच शिक्षा छात्रवृत्तियां (कनिष्ठ), रुपये 250 प्रति छात्र, प्रति वर्ष, उन पांच छात्रो को दी जाएगी, जो सामान्य ज्ञान एवं सृजनात्मक की लिखित परीक्षा द्वारा चुने जायेंगे |इनमे से 3 लड़कियां एवं दो लड़के होंगे | इनमे दो सामान्य वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग, एक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति या अल्प संख्यक समुदाय से होगा| सभी विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि एवं गरीब परिवार के होंगे | सामान्य वर्ग में सभी शामिल हो सकते हैं |
Note:
  • * The expenditure of these awards will be paid by the family of these whose name is designated for the awards. The expenditure of other award fellowships will be borne by the society.

  • * इन सम्मानों में होने वाला खर्च अवार्ड के नाम वाले व्यक्तियों के परिवारों के द्वारा वहन किया जायेगा| अन्य पुरस्कारों एवं छात्रवृत्तियों का खर्च संस्था द्वारा वहन किया जायेगा|
  • Two senior fellowships Rs 5000/- per year will be given to one girl and one boy for technical or higher education ( Yet to be started ).

Eligibility (पात्रता)


Rajdev Singh Durdarshita Samman

This Honour is conferred to an elderly man for visionary input to the society. The nominations should be supported with a photo, details of the nominee, the distinct work done by the nominee (with the copy available evidence), no age bar, a shawl, momento, certificate are conferred to the awardee in an annual function.

राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान

यह सम्मान एक बुजुर्ग को दिया जायेगा, जिन्होंने अपने दूरदृष्टि और परिपक्वता के काम से समाज के फौसलो का सही तरीके से प्रभावित किया हो| इसके लिए उस व्यक्ति का जीवन वृत्त, चित्र एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी(हो सके तो प्रमाण सहित) नामित कर रहे व्यक्ति या संस्था द्वारा हमे भेजा जायेगा| इसके सम्मान के लिए चुने गए व्यक्तियों को एक अंगवस्त्र, एक स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र एवं एक इक्कीस सौ रुपये की राशि दी जाएगी |


Maulshree Devi Ganga Gauravee Samman:

This honour is conferred to an elederly woman for her nourishing, patient, struggling and caring contributions to the society. No age bar. The nominations should be supported with a photo, details of the nominee, the distinct work done by nominee (with the copy of the available evidence). A shawl, citation and certificate conferred to the awardee in an annual function.

मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान

यह सम्मान एक वृद्ध महिला को उनके समाज में दिए गए योगदान के लिए दिया जायेगा | उम्र की कोई सीमा नहीं है | नामित किये जाने वाले व्यक्ति की फोटो , उसकी पहचान और यदि हो सके तो उसके द्वारा किये गए कार्यों का सक्षिप्त विवरण भी संस्था को उपलब्ध कराना पड़ेगा | विजयी व्यक्ति को एक शाल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं रुपये 2100/- का चेक दिया जायेगा |


Vikram Singh Karmathala Award

This award is given to the mid age man for his significance achievements in any field i.e. Economic growth without ill practices, contribution to culture, politics, agriculture, social up liftment or mental conservation or establishment of human values. A shawl, a citation and a certificate are conferred to the awardee in an annual function.

विक्रम सिंह कर्मठता पुरस्कार

यह पुरस्कार मध्य आयु के पुरुष को उसके द्वारा किये उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जायेगा | ये उपलब्धियों (सही तरीकों से) किसी भी उम्र के व्यक्ति को उसके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जायेगा | आर्थिक विकास, संस्कृति, राजनीति, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण सरक्षण, सामाजिक उत्थान या मानवता के विकास आदि क्षेत्रो में हो | चुने गए व्यक्ति को सम्मान स्वरुप एक मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र एवं रूपया 1100/- का चेक दिया जायेगा|


Prithvipur Tejasvita Award

This award is given to young man/women of age upto 50 years. Who has shown leadership in any scientific, socio-economic, cultural or scientific field. The awardee receives a shawl, a citation, and a certificate in an annual function.

पृथ्वीपुर महिला नेतृत्व सम्मान

यह पुरस्कार 40 वर्ष के उम्र तक की किसी भी महिला को दिया जायेगा | उसके विज्ञान, सामाजिक आर्थिक विकास संस्कृति या राजनीति आदि में महत्वपूर्ण योगदान करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई हो | विजेता को एक मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र एव रु. 1100/- का चेक दिया जायेगा|


Prithvipur Junior Educational Fellowships

Five students, from rural poor families will be selected for these frllowships who will be selected by a written test on general knowledge and creativity. or by a panel of experts. Rupees 3000/- per student per year are given to the winner as partial support to his/her education directly to their school.

पृथ्वीपुर कनिष्ठ शिक्षा छात्रवृत्ति

ग्रामीण तथा गरीब परिवारों के एक लड़के एवं एक लड़की को जो सामान्य ज्ञान और रचनात्मक के लिए लिखित परीक्षा पास करेंगे, को प्रतिमाह रु.250/- सहयोग संस्था द्वारा किया जायेगा|


Prithvipur Senior Educational Fellowship ( Not Started Yet )

Two students, preferable one boy and another girl from rural poor families will be selected for these fellowships, who have been selected for any professional course or higher education of good repute. Rs. 5000/- per year will be given to the winner as partial support to his/her education. The winners will be selected by interview of the participating candidate.

पृथ्वीपुर वरिष्ठ शिक्षा छात्रवृत्ति

ग्रामीण तथा गरीब परिवारों के एक लड़के एवं एक लड़की को किसी भी व्यावहारिक कोर्स में दाखिला मिला हो, को दिया जायेगा| सर्वश्रेष्ठ भागीदारों को इनका चुनाव साक्षात्कार से होगा को रु. 500/- प्रतिमाह का सहयोग संस्था द्वारा किया जायेगा|


Prithvipur Rural Journalism Award

This award is given each year to a journalist who have covered the issues related to rural problems and struggle of the rural people in print or electronic media consistently. The coverage has sensitized a large number of people. No age bar. The awardee is conferred with a shawl, a citation and a certificate in an annual function.