ये सम्मान वर्ष भर में एक बार संस्था के वार्षिक समारोह में दिए जायेंगे | नामित व्यक्तियों की उपलब्धियों का एक चयन समिति अध्ययन करेगी, तथा कार्यदायी समिति के संस्तुति देगी | किसी सम्मान के लिए उचित व्यक्ति नामित न होने पर उसके अतिरिक्त अन्य सम्मान ही दिए जायेंगे |
This Honour is conferred to an elderly man for visionary input to the society. The nominations should be supported with a photo, details of the nominee, the distinct work done by the nominee (with the copy available evidence), no age bar, a shawl, momento, certificate are conferred to the awardee in an annual function.
यह सम्मान एक बुजुर्ग को दिया जायेगा, जिन्होंने अपने दूरदृष्टि और परिपक्वता के काम से समाज के फौसलो का सही तरीके से प्रभावित किया हो| इसके लिए उस व्यक्ति का जीवन वृत्त, चित्र एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी(हो सके तो प्रमाण सहित) नामित कर रहे व्यक्ति या संस्था द्वारा हमे भेजा जायेगा| इसके सम्मान के लिए चुने गए व्यक्तियों को एक अंगवस्त्र, एक स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र एवं एक इक्कीस सौ रुपये की राशि दी जाएगी |
This honour is conferred to an elederly woman for her nourishing, patient, struggling and caring contributions to the society. No age bar. The nominations should be supported with a photo, details of the nominee, the distinct work done by nominee (with the copy of the available evidence). A shawl, citation and certificate conferred to the awardee in an annual function.
यह सम्मान एक वृद्ध महिला को उनके समाज में दिए गए योगदान के लिए दिया जायेगा | उम्र की कोई सीमा नहीं है | नामित किये जाने वाले व्यक्ति की फोटो , उसकी पहचान और यदि हो सके तो उसके द्वारा किये गए कार्यों का सक्षिप्त विवरण भी संस्था को उपलब्ध कराना पड़ेगा | विजयी व्यक्ति को एक शाल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं रुपये 2100/- का चेक दिया जायेगा |
This award is given to the mid age man for his significance achievements in any field i.e. Economic growth without ill practices, contribution to culture, politics, agriculture, social up liftment or mental conservation or establishment of human values. A shawl, a citation and a certificate are conferred to the awardee in an annual function.
यह पुरस्कार मध्य आयु के पुरुष को उसके द्वारा किये उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जायेगा | ये उपलब्धियों (सही तरीकों से) किसी भी उम्र के व्यक्ति को उसके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जायेगा | आर्थिक विकास, संस्कृति, राजनीति, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण सरक्षण, सामाजिक उत्थान या मानवता के विकास आदि क्षेत्रो में हो | चुने गए व्यक्ति को सम्मान स्वरुप एक मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र एवं रूपया 1100/- का चेक दिया जायेगा|
This award is given to young man/women of age upto 50 years. Who has shown leadership in any scientific, socio-economic, cultural or scientific field. The awardee receives a shawl, a citation, and a certificate in an annual function.
यह पुरस्कार 40 वर्ष के उम्र तक की किसी भी महिला को दिया जायेगा | उसके विज्ञान, सामाजिक आर्थिक विकास संस्कृति या राजनीति आदि में महत्वपूर्ण योगदान करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई हो | विजेता को एक मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र एव रु. 1100/- का चेक दिया जायेगा|
Five students, from rural poor families will be selected for these frllowships who will be selected by a written test on general knowledge and creativity. or by a panel of experts. Rupees 3000/- per student per year are given to the winner as partial support to his/her education directly to their school.
ग्रामीण तथा गरीब परिवारों के एक लड़के एवं एक लड़की को जो सामान्य ज्ञान और रचनात्मक के लिए लिखित परीक्षा पास करेंगे, को प्रतिमाह रु.250/- सहयोग संस्था द्वारा किया जायेगा|
Two students, preferable one boy and another girl from rural poor families will be selected for these fellowships, who have been selected for any professional course or higher education of good repute. Rs. 5000/- per year will be given to the winner as partial support to his/her education. The winners will be selected by interview of the participating candidate.
ग्रामीण तथा गरीब परिवारों के एक लड़के एवं एक लड़की को किसी भी व्यावहारिक कोर्स में दाखिला मिला हो, को दिया जायेगा| सर्वश्रेष्ठ भागीदारों को इनका चुनाव साक्षात्कार से होगा को रु. 500/- प्रतिमाह का सहयोग संस्था द्वारा किया जायेगा|
This award is given each year to a journalist who have covered the issues related to rural problems and struggle of the rural people in print or electronic media consistently. The coverage has sensitized a large number of people. No age bar. The awardee is conferred with a shawl, a citation and a certificate in an annual function.