इस ग्रामीण लड़की की पढ़ाई में पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति ने 4 वर्ष तक मात्र 3 हजार प्रति वर्ष की स्कूल फीस की मदद की . बिना इस मदद के उसकी बारहवीं तक की पढ़ाई जारी रहना संदिग्ध थी .आज वह इटावा में नर्स का कोर्स कर रही है. थोड़ी सी. समयानुकूल मदद के बिना ग्रामीण और शहरी गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई आगे बढ़ने से रुक जाती है . पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति (www.prithvipur.org ) प्रति वर्ष कुछ जरूरतमंद बच्चों की फीस के लिए 1000/ से 4000/ तक की छोटी राशि भागीदारी फेलोशिप के तौर पर सहयोग करता है . पिछले वर्ष डा धीरज कुमार सिंह , नोएडा ने रूपये 40,000/ का सहयोग अपने स्वर्गीय पिता और स्वसुर की स्मृति में किया था .इसी तरह परामर्श संस्था ने रूपये 10,000/ का सहयोग किया था . पिछले वर्ष 2022 में इनके और कई अन्य मित्रों के सहयोग से संस्था ने स्थानीय स्तर पर परीक्षा करा कर कुल 20 मेधावी और जरुरत मंद बच्चों की शिक्षा में करीब रूपये 75,000/ की भागीदारी की|
इसके अतिरिक्त हम लोग 5-6 अलग- अलग आयु वर्ग के कर्मवीरों को प्रतिवर्ष संस्था के वार्षिक समारोह में सम्मानित करते हैं|
हमारा उद्देश्य है , कि हमलोग प्रतिवर्ष एक जिले में 100-1000/ बच्चों एवं और अधिक युवाओं की शिक्षा तथा सहभागिता में प्रोत्साहन की भागीदारी कर सकें . आपका सहयोग, समर्थन और सदस्यता का आवाहन है|